जमशेदपुर: सामाजिक संस्था “यात्रा एक नई जीवन की शुरुआत” के सदस्यों ने महिला समाजसेवी रीना सिंह के नेतृत्व में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. यह अभियान जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के कई वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य लोग भी शामिल हुए.
विज्ञापन
रीना सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल की गई, ताकि जरूरतमंद महिला, पुरुष और बुजुर्गों को ठंड से राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि इन दिनों ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गर्म कपड़ों की आवश्यकता अत्यधिक महसूस होती है. मौके पर संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह, कोषाध्यक्ष समरजीत सिंह, सविता देवी, नंदनी सावंत, जगतार सिंह और चेतन अग्रवाल सहित कई सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और जरूरतमंदों की सेवा के इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई.
विज्ञापन