भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में आयोजित 23 दिसंबर के आभार दिवस की तैयारियां जोरो पर है. कार्यक्रम के लिए बैनर एवं भाजमो के ध्वज से शहर के सभी चौक चौराहे पट चुके हैं. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा आहूत सुंदरकांड महापाठ के कार्यक्रम को लेकर जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कोल्हान के तीनों जिले से सैकड़ो की संख्या में सरयू राय के समर्थक और भाजमो क कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में आगामी 23 दिसंबर बुधवार को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में प्रातः 10:00 बजे से आभार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में विशेष पुरोहितों द्वारा सुंदरकांड के महापाठ का आयोजन किया जाएगा और भारी संख्या में क्षेत्र की जनता महाप्रसाद ग्रहण करेगी. इस आयोजन हेतु पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा एवं मंडल के कार्यकर्ता युद्धस्तर में लगे हुए हैं. प्रत्येक मंडलों में भाजमो कार्यकर्ता टोली में बनाकर लोगों के घर- घर जाकर सुंदरकांड के सस्वर महापाठ में जनता को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. कार्यक्रम संयोजक राम नारायण शर्मा ने बताया कि भाजमो सुप्रीमो सरयू राय के विजय के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनता को आभार प्रकट करने तथा जनता के सुख- शांति और महामारी के इस दौर में आमजन के स्वस्थ और ख़ुशहाल जीवन की कामना के लिए इस तरह का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं. उस दिन मंदिरों से कलश से पावन जल लाने हेतु बड़ी संख्या में कलश मंगाया जा रहा है. क्षेत्र के हर गली मुहल्ले में लोगों में खासा उमंग और उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर भाजमो का पताका और कार्यक्रम के लिए बैनर होर्डिंग एवं तोरण द्वार लगाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ कोल्हान के तीनों जिलों एवं राज्य के अन्य जिलों से भी सरयू समर्थक एवं भाजमो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. आयोजन के लिए विशेष तैयारियां भी की गई हैं. हर कार्यकर्ता को एक अलग जिम्मेवारी प्रदान की गई है, जिसकी नियमित समीक्षा कि जा रही है. बूथ स्तर तक चुनाव में अपना खुला समर्थन देने वाले कार्यकर्ता को चिन्हित कर उनके घर जाकर निमंत्रण दिया गया है. पहली बार किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम की तैयारियों में क्षेत्र की जनता आगे आकर सहयोग कर रही है यह अतुलनीय है.
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे