JAMSHEDPUR देश के पांच में से चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के जीत का जश्न देशभर में शुरू हो चुका है.
इधर जमशेदपुर में भी भाजपाइयों ने जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए और जीत का जश्न मनाया. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाया.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए. और कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि 4 राज्यों के चुनावी रुझान ने यह साफ कर दिया है, कि देश की जनता ने नकारात्मक सोच वाली राजनीति को नकार दिया है. लोगों ने जात- पात और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान किया. उन्होंने बताया कि इस परिणाम का असर न केवल यूपी में बल्कि देश के अन्य राज्यों में होनेवाले वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पड़ेगा. वही झारखंड की राजनीति में भी इस परिणाम का असर होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक भी सरकार की कार्यशैली से नाखुश है. उन्होंने जीत का श्रेय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कार्यकर्ताओं और चारों राज्यों की जनता को दिया है.
रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री- झारखंड)