जमशेदपुर: रविवार देर रात जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत कालिकानगर बस्ती में खास समुदाय के युवक द्वारा पति संग जा रही स्कूटी सवार महिला पर अभद्र टिप्पणी के बाद मामला बिगड़ गया. महिला सहित बीचबचाव करने आयी अन्य युवतियों पर फब्तियां कसी गयी और कपड़े फाड़े गए, जिसके बाद तनाव बढ़ गया.
इस संबंध में महिला द्वारा पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाई नहीं हुई तब भाजपाइयों ने मोर्चा संभाला, मगर यहां भी विवाद थमने के बजाय मामला बिगड़ गया. पुलिस ने अपना आपा खो दिया और भाजपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में भाजयुमो मंडल महामंत्री दीपक तिवारी गौरव राय घायल हो गए. जानकारी मिलने पर भाजपा के विनोद राय समेत अन्य लोग उलीडीह थाना पहुंचे और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी में जुट गई है.
इधर सोमवार को लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने उलीडीह थाने में तालाबंदी कर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. भाजपाई आरोपी युवक की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज के आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.