जमशेदपुर (charanjeet singh) भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के प्रेरणापुंज स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मंगलवार को साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अगुवाई में मनाई गई. इस दौरान अटल जी का भावपूर्ण स्मरण कर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.


इस दौरान कार्यकर्ताओं के ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से कार्यालय परिसर गुंजायमान रहा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि अटल जी जैसे व्यक्तित्व विरले ही जन्म लेते हैं. देशनिर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने देश की अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. उनके आदर्शों पर चलकर भाजपा देश को तरक्की और उन्नति की राह पर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश का निर्माण भी अटल जी की देन है. दशकों तक चले आंदोलन के बाद उनके अटल इरादों के कारण झारखंड अस्तित्व में आया. उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उनका अनुसरण कर हमें निरंतर आगे बढ़ना है. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, मंजीत सिंह, राजीव सिंह, बिनोद कुमार सिंह, मनी मोहंती, धर्मेन्द्र प्रसाद, बिनानंद सिरका, सुरेश शर्मा, बिनोद राय, पवन सिंह, संजय सिंह, चंचल चक्रवर्ती, त्रिदेव चट्टराज, अमरजीत सिंह राजा, मनोज वाजपेयी, गणेश मुंडा, एस कार्तिक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रदासुमन अर्पित किए.
