जमशेदपुर: आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. भाजपा गोलमुरी मंडल की ओर से टुइलाडुंगरी स्थित मथुरा बगान में बस्तीवासियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया. विदित रहे कि साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया था. मगर प्रशानिक उदासीनता के कारण पार्क इन दिनों असामाजिक तत्वों का केंद्र बना हुआ है. इसको लेकर भाजपा चरणबद्ध आंदोलन भी चला रही है. बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भाजपाइयों ने यहां स्वच्छता अभियान चलाते हुए इस पार्क का नामकरण स्वामी विवेकानंद पार्क के रूप में किया.
video
मौके पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया, कि रखरखाव के अभाव में पार्क जीर्ण- शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है. असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने के कारण पार्क में आने- जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि महिलाएं एवं बच्चियों को भी अक्सर छेड़खानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस पार्क को पुनर्जीवित करने की मांग की है. वहीं उन्होंने इसके लिए स्थानीय विधायक सरयू राय को भी जिम्मेदार ठहराया है.
दिनेश कुमार (भाजपा नेता)