जमशेदपुर महानगर भाजपा ने बड़ी मिशाल पेश की है. जहां पिछले दिनों अपराधियों द्वारा मारे गए भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिला महामंत्री सूरज कुमार के निधन पर “कार्यकर्ता सर्वोपरि” की भावना को अंगीकार करते हुए संगठन की मूल भावना को आत्मसात कर सभी के सहयोग से स्व. सूरज के परिवार के आर्थिक सहयोग हेतु 9.50 लाख रु (साढ़े नो लाख) की सहायता राशि एकत्र की करते हुए रविवार को सूरज के परिजनों को सौंपा गया.
गुंजन यादव (जिलाध्यक्ष- भाजपा)
जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि सहायता राशि का एक हिस्सा स्व. सूरज की माता जी के नाम से “मासिक किश्त योजना” में एवं एक हिस्सा स्व. सूरज की पत्नी एवं बेटी के नाम से “किसान विकास पत्र” की सावधि योजना में जमा किया गया है. ताकि सूरज कुमार के माता- पिता, पत्नी एवं बच्चों को किसी तरह का कोई कष्ट ना हो. इस दौरान जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला कार्यालय में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सूरज कुमार के परिजनों की आंखें नम हो गई.