जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ा तालाब के समीप बीती रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री सूरज कुमार पर हुए जानलेवा हमले मामले को लेकर जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ सूरज कुमार के परिजनों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच अब तक हुए कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जानकारी देते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि जिला पुलिस बेहतर काम कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. वहीं उन्होंने भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
विज्ञापन
विज्ञापन