राज्य में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने से नाराज भजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को भजपाइयों ने जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए राज्य सरकार पर साजिश के तहत राज्य में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने का आरोप लगाया. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया, कि केंद्र की ज्यादातर योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई जाती है, ताकि केंद्र का पैसा सीधे पंचायत के माध्यम से गावों तक पहुंचे और गांव का विकास हो. राज्य सरकार साजिश के तहत अफसरशाही को बढ़ावा देकर भ्रष्टाचार के जरिये केंद्र के पैसों को जरूरतमंदों तक पहुंचने नहीं दे रही है. जबकि संविधान कहता है कि हर पांच साल में पंचायत चुनाव होना है. उन्होंने अभिलंब राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की. साथ ही ऐलान किया, कि जब तक राज्य सरकार राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने की घोषणा नहीं करती है, भाजपा राज्य सरकार का विरोध करती रहेगी.


