सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा नेता सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जमशेदपुर में बीजेपी के परिवर्तन महारैली में शामिल हुए. आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया.


उक्त अवसर पर श्री चौधरी ने झारखंड की धरती रांची से आज लौहनगरी और देश को छः नई वन्दे भारत ट्रेन सहित कई सौगात देने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारी बारिश भी मोदी जी के चट्टानी इरादों को नहीं बदल सकी. उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जमशेदपुर कार्यक्रम परिवर्तन महारैली में सड़क मार्ग से पहुंचकर हम जैसे लाखो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जो उनका हम जैसे लाखो कार्यकर्ताओं की प्रति स्नेह और प्यार और उनकी चट्टानी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने मंच से भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाह्न किया. यहां से हम सभी भजपाई इसी संकल्प के साथ अपने- अपने क्षेत्र में जा रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एकबार फिर से राज्य की सत्ता में वापसी करे इसकी अभी से ही तैयारियों में जुट जाएंगे.
