जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के प्रचंड जीत के बाद जमशेदपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा लय में हैं. मंगलवार को उन्होंने महानगर मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल और भाजयुमो आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार साहू को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
नोटिस के जरिये जिलाध्यक्ष ने तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है. दरअसल उक्त दोनों नेताओं द्वारा फेसबुक के जरिये पार्टी विरोधी पोस्ट किया गया है. इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि बीजेपी में अनुशासन हीनता किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी. किसी भी पोस्ट पर आसीन नेता या कार्यकर्ता ऐसे किसी भी कृत्य में शामिल पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस कार्रवाई के बाद पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता हलकान हैं.