आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती है. इसको लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
सरकारी हो या राजनीतिक अथवा सामाजिक संगठन, सभी जगह बापू और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के बताए आदर्शो पर चलने का प्रण लिया जा रहा है. वहीं जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बापू और स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई और उन्हें नमन किया. साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खादी ग्रामोद्योग से आज के दिन खादी के वस्त्र खरीदने का संकल्प लिया, ताकि देश के विकास में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिल सके. इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता मनोज सिंह ने बताया, कि बापू खादी के हिमायती थे और खादी के प्रति उनका पूरा जीवन समर्पित रहा. खादी उत्पाद खरीदने से देश के बुनकरों और कामगारों को आर्थिक सहयोग मिलेगा. आज के दिन ब्रांडेड उत्पाद ना खरीद कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खाद्य उत्पाद खरीदेंगे, ताकि देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके. वही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही, और कहा खादी के प्रचार- प्रसार से ही देश तरक्की करेगा और यही बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी. उन्होंने हर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से खादी उत्पाद खरीदने की अपील की.
विज्ञापन
विज्ञापन