जमशेदपुर: बीजेपी का अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ रहा है. आलम ये है कि कार्यकर्ता अब पार्टी फोरम के बजाए सोशल मीडिया पर छींटाकसी कर एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं.
दरअसल एक्स पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसे भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र राय ने पोस्ट किया है. जितेंद्र ने यूपी से रिलेटेड एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है “यूपी में भीतराघात करने वालों पर बीजेपी की सख्त एक्शन की तैयारी, कटेंगे इन विधायकों की टिकट….”
इसपर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अमर सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है “यहां झारखंड में भीतराघात या पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने का प्रावधान है.
देखें पोस्ट जिसपर घमासान मचा हुआ है
उधर पिछले दिनों पार्टी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पार्टी से निकाले गए आशीष साहू ने भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र राय और पूर्व भाजयुमो मीडिया प्रभारी अमर सिंह द्वारा फेसबुक पर किये गए टिप्पणी का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया है, आशीष ने सवाल उठाया है कि अनुशासन का चाबुक केवल छोटे कार्यकर्ता पर चलेगा या जमशेदपुर के जिला स्तरीय पदाधिकारी पर भी कोई कार्रवाई होगी. इसे उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आदित्य प्रसाद साहू और महानगर बीजेपी को टैग किया है. एक तरफ पार्टी आलाकमान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है तो दूसरी तरफ जमशेदपुर महानगर भाजपा का अंतर्कलह अब पार्टी फोरम से अलग हटकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्टी आला कमान और महानगर भाजपा के कर्ता- धर्ता इसे किस रूप में लेते हैं. वैसे जितेंद्र राय और अमर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खेमे के बताए जाते हैं, जबकि निष्कासित आशीष साहू कुणाल सारंगी खेमे का बताया जाता है.