जमशेदपुर (Charanjeet Singh )
मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 में रहने वाली 8 वर्षीय प्रिया राज भगत बचपन से ही विकलांग है. उसके हाथ के दोनों मुट्ठी हमेशा बंद रहती है, जिसके चलते उसका आधार कार्ड भी नहीं बन पाया. कोरोना काल में प्रिया राज के पिताजी का पूरा रोजगार चला गया. प्रिया का घर शंकोसाई रोड नंबर 5 के सक्रिय गली में है. प्रिया अपने माता पिता को प्रत्येक दिन रोड में घूमने के लिए बोलती थी. आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण उसके पिताजी व्हीलचेयर नहीं खरीद पा रहे थे.
उसके पिताजी ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह और संजय सिंह गुड्डू को दी. फ्रेंडशिप डे के दिन बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने नामया फाउंडेशन की ओर से प्रिया राज भगत के घर में जाकर व्हीलचेयर दिया. अचानक घर पहुंचते ही प्रिया खुश हो गई. घर में मौजूद प्रिया के माता और पिता भावुक हो गए. व्हीलचेयर लेकर पहुंचे बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रिया मेरी दोस्त है इसलिए फ्रेंडशिप डे के दिन उन्हें तोहफा में व्हीलचेयर दिया गया. व्हीलचेयर देने में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह, प्रो. यूपी सिंह, सुशीला शर्मा, राजेश साहू, संजय सिंह गुड्डू, गोपाल यादव, विजय सिंह, प्रेम सिंह, जितेंद्र साहू, विजय पाल, जय प्रकाश निराला, ललन सिंह, लालू गौड़, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से शामिल थे.