जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक बार में हुक्का का एक वायरल वीडियो के लकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी. इधर, ट्वीट के बाद जिला पुलिस हरकत में आई और तत्काल बार में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को छापेमारी में कुछ भी हाथ नहीं लगा. भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट में बताया था कि राज्य में हुक्का पर प्रतिबंध घोषित है, लेकिन जमशेदपुर के कई बार और रेस्टोरेंट में इसे बेधड़क परोसा जा रहा है.
ट्वीट में कहा गया है कि शहर के एक चर्चित बार एंड रेस्टोरेंट ने तो बकायदा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के मार्फत इंस्टाग्राम पर हुक्का परोसे जाने संबंधित विज्ञापन, प्रोमोशनल वीडियो जारी करवाया है. स्थानीय थाना, प्रशासन की रहस्यमयी चुप्पी यथा अभिज्ञता समझ से परे है. स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में प्रतिबंधित नशे का नशापान करवाना क्या कानूनन सही है? अंकित आनंद ने संबंधित वीडियो साक्ष्य के साथ ट्वीटर पर ट्विट कर मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया है. ट्वीट में अंकित आनंद ने लिखा है कि उम्मीद है देर न करते हुए जिला प्रशासन नशे के व्यापार पर समुचित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
इधर, बार प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उनके प्रतिष्ठान में हुक्का की बिक्री का अनैतिक रूप से चित्रण किया जा रहा है. उसका प्रतिष्ठान उत्पाद विभाग के सभी नियमों का पालन करती है. उक्त वीडियो के माध्यम से बार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.