जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व सांसद अजय कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव नजदीक होने के कारण लोगों को डराकर अपना चुनावी लाभ लेना चाहते हैं. दिनेश कुमार ने कहा, “इंदिरा नगर और कल्याण नगर के मामले में एनजीटी कोर्ट में अपनी भद्द पिटवाने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक बिरसानगर के लोगों को डराने का चुनावी शिगूफा छोड़ रहे हैं.”
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा को भान था कि इंदिरा नगर और कल्याण नगर बस्तियों को तोड़ने की नोटिस झारखंड सरकार और सत्तारूढ़ कांग्रेस- झामुमो गठबंधन द्वारा प्रायोजित थी. लोगों को डराकर एक पूर्व सांसद इसका चुनावी लाभ लेना चाहते थे. भाजपा के नेता और अपने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने सही दिशा में पहल किया है. भाजपा सांसद ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष संग जिला उपायुक्त से भेंट कर सरकार को इस दिशा में पहल करने की बात कही थी. दिनेश कुमार ने आगे कहा कि अब राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा इस मामले को सुनवाई से इंकार करते हुए झारखंड सरकार एवं अतिक्रमण से संबंधित बताया और याचिका को अस्वीकार कर दिया है तो विधायक सरयू राय इस मामले में अब बिरसा नगर को बेवजह घसीट रहे हैं ताकि लोग डरे सहमे रहें. आरोप लगाया कि पूर्वी के विधायक बिरसानगर में बसे लोगों को भी बेघर करना चाहते हैं. जनता को इनके झूठे प्रपंच और मंसूबों को समझने की जरूरत है.
दिनेश कुमार ने कहा, भाजपा और जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो इंदिरा नगर और कल्याण नगर के लोगों के संग पहले की तरह मजबूती से खड़े है. मामले में फिर से सांसद संग जिला उपायुक्त से मिलकर एनजीटी के निर्णय की जानकारी दी जायेगी और मांग होगा कि अंचल अधिकारी द्वारा प्रेषित जेपीएल नोटिस तथा भ्रम फैलाने वालों की भूमिका की निष्पक्ष और दबाव रहित जांच की जाये.