जमशेदपुर के गोलमुरी के टुइलाडुंगरी मथुरा बगान पार्क का मामला लगातार तूल पकड़ा जा रहा है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पहले ही स्थानीय विधायक पर योजना को लटकाकर जनता को नुक्सान पहुंचाने का आरोप लगा चुके हैं, वहीं जमशेदपुर अक्षेस पर भी अकर्मण्यता का गंभीर आरोप लगाया है. दिनेश कुमार के आह्वान पर युवा दिवस के मौके पर स्थानीय बस्ती के लोग और भाजपा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्क में श्रमदान कर सफ़ाई अभियान चलाया.
यह अभियान विधायक सरयू राय और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की अकर्मण्यताओं के विरुद्ध प्रतीकात्मक विरोध के रूप में आयोजित हुई. लोगों ने हाथों में सरयू राय और जेएनएसी के विरोध वाली तख्तियां थामकर पार्क परिसर में झाड़ू लगाया और स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय विधायक की मंशा महज़ वाहवाही बटोरने की होती है.
काम करने के मामले में फिस्सडी रहते हैं. उनकी कार्य संस्कृति लटकाने, अटकाने और भटकाने की रहती है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने लगे हाथों सरयू राय को नसीहत दिया, कि बेहतर होगा, कि जनता और जनहित के कार्यों में अवरोध उत्तपन्न करें, और जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिए वांछित पहल करें ना कि राजनीति. दिनेश कुमार ने सफ़ाई अभियान में सहयोग करने वाले स्थानीय बस्ती के लोगों और गोलमुरी मंडल के भाजपाईयों के प्रति आभार जताया. सफ़ाई अभियान में मुख्य रूप से मिथलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, धीरज पासवान, अशोक सामन्त, बंटी अग्रवाल, नरेंद्र कुमार ओझा, रंजीत गुप्ता, उत्तम चौधरी, शैलेश गुप्ता, विजय गौड़, श्रीनिवास राव श्रीनू, कामेश्वर साहू,राकेश कुमार,मुकेश चौधरी, आरके शुक्ला कल्लू, राज किशोर सिंह, पप्पू कलवार, वीरेंद्र दास सोनू, रेमन कुमार, सीएच लक्ष्मण राव, राकेश राव, मोहम्मद नौशाद, रंजीत कुमार सिंह, ऋषभ सिंह, विमला साहू, अजय कुमार साहू, मदन साहू, सतीश कुमार, किशोर कुमार राजा, सुरेंद्र कुमार, विकास सिंह, आदर्श कुमार क्षत्रिय, योगेश देवांगन मौजूद रहे.
स्थानीय लोगों ने पार्क का नामकरण किया, अब स्वामी विवेकानंद पार्क से जाना जायेगा
मथुरा बगान पार्क अब स्वामी विवेकानंद पार्क के नाम से जाना जाएगा. स्थानीय लोगों ने बैठक कर पार्क का नया नामकरण किया. नाम के पीछे तर्क है, कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए. मालूम हो कि जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े इस पार्क में युवा नशे का सेवन करते हैं. असमाजिक तत्वों के कारण माहौल अराजक बन रही है. ऐसे में जरूरी है, कि युवाओं के भटकाव को सही मार्ग दिखाया जाए. बैठक के बाद पार्क में स्वामी विवेकानंद पार्क की नई पोस्टर भी चस्पा कर दी गई. वहीं नये नामकरण को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला प्रशासन को भी पत्राचार कर अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में टुइलाडूंगरी और मथुरा बागान निवासी सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, विकास सिंह, सिनू राव, जितेंद्र साहू, राम कल्लू शुक्ला, रामाशंकर सिंह, मनीष सिंह, राजकिशोर, पप्पू कलवार आदर्श सिंह, कृष्णा, गोलू, रोहित प्रेम, बबली देवी, महारानी देवी, सोनी देवी
सुमित्रा देवी, ज्योति देवी, मुनिया देवी
शकुंतला दे, फेकनी देवी सहित
मथुरा बागान की महिला सदस्य मौजूद रहीं.