जमशेदपुर (Rajan)
भारतीय जनता पार्टी बिरसानगर मंडल द्वारा मोहरदा प्लांट में प्लांट हेड को मंडल अध्यक्ष बबलु गोप के नेतृत्व में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान पानी की समस्या के जल्द समाधान की मांग की गई. इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने प्लांट हेड को बताया कि बिरसानगर 1बी के काफी घरों में जुस्को द्वारा पानी का कनेक्शन पूरे शुल्क लेकर दिया गया है.
हर माह बिल भी भेजा जा रहा है, परंतु बिल तो आ रहा है पर पानी आज तक नहीं आया, जिसके कारण आम जनता काफी आंदोलित है. बार बार आग्रह, मांग, ज्ञापन देने के उपरांत भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. अंततः बाध्य हो कर आज अल्टीमेटम दिया गया कि यदि पानी नहीं मिला तो मोहरदा प्लांट के मेन गेट में तालाबंदी की जाएगी. पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क को तोड़ा गया परन्तु उन्हें भरा नहीं जाता, जिसके कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. पानी सप्लाई का कोई समय नहीं होता जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी हो रही है. रघुवर सरकार के समय पानी का नए कैंनेक्शन का शुल्क 3540 रुपया था, जिसे अब बढ़ा कर 15 से 20 हज़ार कर दिया गया, जो गरीब जनता के साथ मजाक है. पवन ने जनहित के आलोक में ठोस कारवाई किये जाने की मांग की.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी, जुस्को के सीनियर जीएम तथा मोहरदा वाटर योजना के प्रमुख को भी अवगत करा दिया गया है. इस अक़्सर पर भाजपा के जिला कार्यलय मंत्री बोलटु सरकार, मंडल महामंत्री नरेश प्रशाद, तापस कर्मकार, कृपा गोप, श्रीनिवास राव, विकास डे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन