जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली पर महानगर भाजपा गुस्से में है. सोमवार को भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा. इनके साथ जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे. भाजपाइयों ने पिछले दिनों बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में रहनेवाले जिला महामंत्री सुखदेव सिंह मुंडा को बोड़ाम पुलिस द्वारा अपराधी की तरह गिरफ़्तार कर कमर में रस्सी डालकर बाजार घुमाए जाने का विरोध किया. बता दें कि बाद में वे निर्दोष पाए गए थे, और उन्हें छोड़ दिया गया था. भाजपाइयों ने जिले के एसएसपी से दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी करवाई करने की मांग की.
गौरतलब है कि विगत दिनों बोड़ाम थाना क्षेत्र में डकैती की दो घटनाएं हुई थी. जिसकी तफ्तीश के क्रम में पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किये भाजपा के जिला महामंत्री सुखदेव सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया था और कमर में रस्सी डालकर बाज़ार में घुमाते हुए थाने लेकर गई थी, जबकि कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें निर्दोष कहकर वापस छोड़ दिया. इस मामले से सुखदेव सिंह के सम्मान को ठेस पहुंची है, जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा, कि इस घटना से पार्टी और समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है, जिस कारण इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी पुलिस कर्मी पर विभागीय करवाई की जानी चाहिए.