भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से शुक्रवार को जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य की अनुसूचित जनजाति समाज की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इसकी जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता काजू शांडिल ने बताया, कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य के सभी प्रखंडों एवं जिला मुख्यालयों के माध्यम से समाज की महिलाओं पर हो रहे हिंसा बलात्कार यौन शोषण आदि के खिलाफ राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार में राज्य में अनुसूचित जाति जनजाति समाज की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. हर दिन उनके साथ बलात्कार हत्या एवं शोषण जैसी घटनाएं सामने आ रही है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है.

