जमशेदपुर (Afroz Mallik)
झारखंड में इन दिनों काम से ज्यादा नाम को लेकर सियासतदानों के बीच संग्राम छिड़ा है. आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों सरायकेला के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के एक सड़क के शिलान्यास समारोह में शिलापट्ट में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम छोटा लिखा होने के कारण भाजपाइयों ने खरसावां विधायक को खूब खरी- खोटी सुनाई थी और उनका जोरदार विरोध किया था. जिसके बाद खूब राजनीति हुई थी.
इधर शनिवार को ऐसा ही नजारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के मानगो में देखने को मिला. जहां भाजपाई और कांग्रेसी आमने- सामने आ गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
दरअसल मानगो के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, जिसे टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई जुस्को करा रही है. शनिवार झंडा साहेब और खुदीराम बोस के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. जिसमे मंत्री बन्ना गुप्ता को आमंत्रित किया गया था. भाजपाई इसी बात को लेकर आक्रोशित हो उठे और जुस्को के कार्यक्रम के विरोध में उतर गए. भाजपाई सांसद विद्युत वरण महतो को आमंत्रण नहीं देने से नाराज नजर आए. भाजपाइयों ने मंत्री बन्ना गुप्ता और जुस्को का जोरदार विरोध कर दिया. हालात इतनी बिगड़ी कि भाजपा और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को बीच- बचाव करना पड़ा. वहीं भारी विरोध के बीच किसी तरह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दोनों प्रतिमाओं का अनावरण किया और मानगो के विकास के प्रति प्रतिबध्दता बताते हुए कार्यक्रम स्थल से चलते बने.
कार्यक्रम में टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित जुस्को एवं टाटा स्टील के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. भाजपाइयों ने उनका भी जोरदार विरोध किया. भाजपाइयों ने स्थानीय सांसद के अपमान का आरोप टाटा स्टील पर लगाया है.
बंग बंधु परिषद ने भी किया विरोध
उधर सामाजिक संस्था बंग बंधु परिषद ने भी जुस्को के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिषद ने जुस्को पर समाज के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध किया. उन्होंने बताया कि जब मानगो के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ हुआ तब जिला प्रशासन और जुस्को द्वारा अमर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा के रखरखाव का जिम्मा बंग बंधु परिषद को दिया, मगर जब प्रतिमा अनावरण का समय आया तो समाज के लोगों को मंच तक प्रदान नहीं किया गया, जिससे समाज के लोग आहत हैं. समाज के लोगों ने इसके लिए सीधे- सीधे जुस्को को जिम्मेदार ठहराया और विरोध करने की बात कही है.