जमशेदपुर: शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को बिष्टुपुर थाना पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारीख जुगसलाई पुरानी बस्ती का रहने वाला है और पूर्व में पीड़ित के कंपनी में ही काम करता था.

गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बीते दिनों राहुल ने कारोबारी को फोन किया और उनकी कंपनी को फोन से उड़ाने की धमकी दी. जबतक कारोबारी डिमांड पूछ पाते तब तक राहुल ने फोन काट दिया. इसके बाद मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाने में की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और राहुल तक पहुंची. एसएसपी ने बताया कि राहुल ने एक सोनार दुकान में काम करने वाले एक मजदूर से उसका फोन मांगा और कारोबारी को फोन कर धमकी दी. इसके बाद मजदूर के फोन से नंबर डीलीट कर दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
