जमशेदपुर (Charanjeet Singh)

शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. इसी बीच चोरों के निशाने पर एक बार फिर मंदिर चढ़ गए हैं. सोमवार की रात चोरों ने बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर पांच स्थित श्री श्री मां उत्तरायणी काली बाड़ी के दान पेटी का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मंदिर के पुजारी को तब चली जब पुजारी मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे. उन्होंने पाया कि मंदिर की दानपेटी टूटी हुई है और उसमें रखे रुपयों की चोरी हो गई है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कमेटी को दी. इधर सूचना पाकर बिरसानगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोर मंदिर का गेट फांदकर मंदिर में घुसा और दानपेटी में लगे ताले को तोड़कर उसमें रखे रुपयों की चोरी की. यह पहला मामला नहीं है जब बिरसानगर में मंदिर में इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके पूर्व भी मंदिरों में चोरी हो चुकी है.
