जमशेदपुर: बिरसानगर थाना कांड संख्या 66/21 के तहत जमीन की खरीद- बिक्री में ठगी का आरोपी बिरसानगर निवासी अभियुक्त कीर्तन गोप, पिछले पांच महीनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. इसे लेकर शनिवार को न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के खिलाफ इश्तेहार जारी कर उसे पारंपरिक तरीके से पड़ोसियों और स्थानीय लोगों के समक्ष चिपकाया गया. वहीं आरोपी को जल्द से जल्द न्यायलय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया गया है.
विज्ञापन
इस मामले में वादिनी मधुमिता दास ने अभियुक्त कीर्तन गोप और उनके भाइयों पर जमीन की खरीद- बिक्री के नाम पर रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है.
विज्ञापन