जमशेदपुर / Afroz Mallick, जमशेदपुर के परसुडीह मखदुमपुर बड़ी मस्जिद कमेटी के सदर का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. वहीं परसुडीह थाना पुलिस वोटिंग के समय से लेकर समाप्ति तक पैनी नजर बनाए हुए थी. मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक था. कुल मिलाकर 921 लोगों ने वोटिंग किया. उसके बाद शाम 5:00 बजे तक दो बक्सा मैं डाले गए. वैलेट पेपर की गिनती की गई. गिनती के बाद बबलू को 576 मत मिले, वही मोहम्मद अख्तर को 337 मत मिले और 18 वोट रिजेक्ट हुए.
आपको बता दें 15 साल से मखदुमपुर मुस्लिम बस्ती के सदर रह चुके काजी मोहम्मद अकबर उर्फ बबलू को चौथी बार सदर चुना गया. इस बार चुनाव में दो प्रत्याशी सदर के पद पर चुनाव लड़ रहे थे एक तरफ लगभग 15 साल से मस्जिद कमेटी के सदर रह चुके काजी मोहम्मद अकबर उर्फ बबलू हैं, तो दूसरी तरफ पहली बार सदर का चुनाव लड़ रहे मोहम्मद अख्तर शामिल थे. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने दमखम से प्रचार में लगे हुए थे. अंत में मखदुमपुर के ग्रामीणों ने सदर के रूप में चौथी बार काजी मोहम्मद अकबर उर्फ बबलू को फूल का माला पहना कर सदर के रूप में बस्ती लोगों ने स्वागत किया.
वही नवनिर्मित सदर काजी मोहम्मद अकबर ने बताया सच्चाई की जीत हुई है और मखदुमपुर के जनता से अपील की है. कोई भी परेशानी हो तो एक बार मुझसे जरूर मिले हम उसका हल निकालने का प्रयास जरुर करेंगे. उन्होंने पूरे मखदुमपुर के अवाम से और समाज के लिए पहले से और बेहतर काम करने की बात कही. वहीं बस्ती के लोगों ने जगह-जगह चौक चौराहे पर सदर का गर्मजोशी से स्वागत किया.