जमशेदपुर कोर्ट हाजत की सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए दो बंदी फरार हो गए हैं. घटना शुक्रवार दोपहर की है. सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और मामले की जानकारी ली. दोनों बंदी वेंटिलेटर भाग निकले.


विज्ञापन
दोनों बंदी को जेल से पेशी के लिए लाया गया था. फिलहाल बंदियों की फरारी के बाद गिरफ्तारी को पुलिस प्रयासरत है. बताया जा रहा है कि कोर्ट हाजत में चार बंदी थे.
दो बंदियों ने भागने वाले दो बंदियों को कंधे से सहारा दिया. दोनों बंदियों ने वेंटिलेटर की लोहे को काट दिया. इसके बाद भाग निकले. सवाल उठ रहे कि दोनों बंदियों के लोहे को काटने के लिए औजार कहां से आये. पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे.
सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने कहा पुलिस मामले का पता लगा रही है.

विज्ञापन