जमशेदपुर: नकली दवाओं को लेकर ड्रग कंट्रोलर विभाग ने जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई की है. जहां जुगसलाई एमई स्कूल रोड शिव घाट के समीप बाल्टी फैक्ट्री के समीप स्थित विकास रोडवेज के गोदाम में दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध एवं गैरकानूनी ढंग से लाई गई दवाएं जप्त की हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार किसी प्रतिबंधित दवा के कारोबार से जुड़े मामले पर विभाग ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश जासुका के जमीन पर विकास ट्रांसपोर्ट का कार्यकाल और गोदाम है. जिसके मालिक रतन खीरवाल हैं. छापेमारी टीम में ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ विजिलेंस की टीम भी लगी है. बताया जा रहा है, कि रांची और पटना में भी छापेमारी चल रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है, कि टीम ने दबिश किस मामले को लेकर दी है. विभाग के इस कार्रवाई के बाद पूरे जुगसलाई क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

