जमशेदपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 32 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गजराज मेंशन स्थित केनरा बैंक के समीप का है. जहां शहर के मशहूर ज्वेलरी छगनलाल दयाल जी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मी से बंदूक के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दी गई है.
घटना के बाद मौके पर मौजूद बैंक के कर्मचारी एवं ज्वेलर्स के मालिक
मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित शहर के दो तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि मामले की छानबीन चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह ज्वेलर्स के कर्मचारी विजय और प्रद्युम्न कैश जमा कराने डायग्नल रोड स्थित गजराज मेंशन स्थित केनरा बैंक पहुंचे. जहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने पिस्तौल के बट प्रद्युम्न पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर जी टाउन मैदान की ओर भाग निकले.
जांच करते सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट
वही बैंक परिसर और आसपास में लगे सीसीटीवी के खराब होने के सवाल पर सिटी एसपी ने कहा इससे पूर्व भी व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए थे. बताया जा रहा है, कि घटनास्थल का सीसीटीवी खराब है, जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना स्थल पर बिखरे खून
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बंदूक के बट से मारकर कैश लेकर आने वाले कर्मी को घायल कर दिया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
सुभाष चंद्र जाट (सिटी एसपी- जमशेदपुर)