जमशेदपुर: सोमवार की अहले सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही मुहल्ले के छः युवकों की मौत हो गयी है. जबकि दो युवकों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सभी आदित्यपुर बाबाकुटी के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में सूरज साहू, टुकटुक, शुभम, मोनू हेमंत और छोटू यादव शामिल हैं, जबकि घायलों में हर्ष कुमार झा और रवि झा शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक इंडिगो कार पर सवार सभी युवक सुबह 4:30 बजे पिकनिक मनाने जाने की बात कह कर घर से निकले. लगभग 5:00 बजे के आसपास बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साईं मंदिर के समीप गोल चक्कर के पास अनियंत्रित होकर जुस्को के इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गए और उसके बाद बगल में ही एक पेड़ में जाकर टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी के चिथड़े उड़ गए. इनमें से पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल दो युवकों में एक को स्टील सिटी नर्सिंग होम और एक को टीएम ले जाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. बताया जाता है कि सभी युवक गाड़ी में ही फंस गए थे, जिन्हें गैस कटर के सहयोग से बाहर निकल गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि हर तरफ चित्कार ही चित्कार मचा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वही इस घटना ने नए साल के जश्न को मातम में तब्दील कर दिया है. बाबा कुटी के लोगों में मायूसी छा गई है.