जमशेदपुर: जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सड़क दुर्घटना एवं मारपीट के मामले को रफा- दफा करने के एवज में 50 हजार रुपए घूस मांगने के आरोपी मानगो थाने के दारोगा राजीव रंजन कुमार को 25 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा.
बताया जा रहा है, कि मोहन सिंह और बलदेव सिंह नमक दो भाइयों से सड़क दुर्घटना और मारपीट मामले के केस को रफा- दफा करने के एवज में थानेदार राजीव रंजन कुमार ने 50 हजार की मांग की थी. इसकी सूचना दोनों भाइयों ने जमशेदपुर एसीबी को दी. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार की अहले सुबह उन्हें 25 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. फिलहाल एसीबी की टीम घूसखोर दारोगा को अपने साथ ले गई है. वहीं इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
देखें video –
घटना की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता बलजीत सिंह उर्फ मोहन सिंह ने बताया, कि बीते 5 नवंबर को उनके बड़े भाई बलदेव सिंह बागबेड़ा से मानगो आ रहे थे इसी दौरान मानगो गोलचक्कर के समीप सादिक अंसारी नामक व्यक्ति को धक्का लगने से दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला थाने तक जा पहुंचा. उन्होंने बताया कि केस को मैनेज करने के नाम पर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें बार- बार थाना बुलाया जा रहा था और 50 हजार की मांग की जा रही थी. बुधवार को इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. जिसके बाद आज सुबह एसीबी के कहने पर 11:00 बजे पैसे लेकर थाने पहुंचा. जहां थाना प्रभारी ने 25000 हजार रुपए उनसे ले लिए. और 5000 बाद में देने की बात कही. जिसके बाद थाना प्रभारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया.
बाईट
मोहन सिंह (शिकायतकर्ता)