जमशेदपुर: बीते शनिवार को चीटिंग के शक में स्कूल में कपड़े उतरवाने से आहत खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने वाली शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल साकची के कक्षा नौवीं की छात्रा ऋतु मुखी ने गुरुवार को अंततः छठे दिन टाटा मुख्य अस्पताल में दम तोड़ दिया.
चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बाद भी ऋतु को नहीं बचाया जा सका. ऋतु की मौत के बाद टीएमएच की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले के तमाम आला अधिकारी टीएमएच में कैंप कर रहे हैं. भुइयांडीह छायानगर की रहनेवाली ऋतु 90 फ़ीसदी जल चुकी थी. परिजनों ने पहले एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि जिला प्रशासन एवं सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी ऋतु को बचाया नहीं जा सका.
मामले की दोषी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में मायूसी छा गई है. हालांकि परिजन जिला प्रशासन और सरकार के प्रयासों से संतुष्ट थे, मगर नियति को कौन टाल सकता है. ऋतु अब इस दुनिया में नहीं रही.