जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हाइवा जप्त किया है. इनमें अवैध गिट्टी और बालू लदा हुआ है. बताया जा रहा है कि के उपायुक्त सूरज कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में सुंदर नगर थाना क्षेत्र में रात के 11:00 से 12:30 तक लगातार की छापेमारी की गई.जहां छापेमारी के क्रम में नौ हाईवा बिना कागजात के पकड़े गए सभी वाहनो को जप्त कर सुंदर नगर थाने में रखा गया है.
राहुल कुमार ने बताया कि लगातार जिले के आला अधिकारियों को गुप्त सूचना मिल रही थी, कि बिना चालान के उड़ीसा से बालू और पोटका जादूगोड़ा क्षेत्र से गिट्टी की अवैध रूप से बिना चालान के परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना के मद्देनजर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार एवं सुंदर नगर थाना के मनोज महाली द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान बिना चालान के परिवहन करते नौ वाहन पकड़े गए, जिसमें से छह हाईवा से 3660 सीएफटी गिट्टी तथा तीन हाईवा से 1700 सीएफटी बालू जप्त करते हुए सुन्दरनगर थाना में रखा गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वही माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया, कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि लगातार सूचना मिल रही है, कि रात को चोरी- छिपे बिना चालान के वाहनों का परिवहन किया जा रहा है. इन सभी वाहनों पर झारखंड मिनरल एक्ट एवं एमडी डीआर एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.