जमशेदपुर (Afroz Mallik) उत्तरी करनडीह पंचायत में इन दिनों भू- माफियाओं का बोलबाला चरम पर है. जहां 3 साल पहले सरकार द्वारा पंचायत भवन के लिए आवंटित भूमि को भू- माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है. इधर शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होता देख मुखिया संघ ने अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
बता दें कि तीन वर्ष पहले राज्य सरकार द्वारा उत्तरी करनडीह पंचायत में 27 डिसमिल जमीन पंचायत भवन के नाम पर आवंटित की गई पर वर्तमान समय में लगातार भू- माफियाओं द्वारा आवंटित सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर बेचा जा रहा है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से और उपायुक्त से की पर किसी तरह का कोई निष्कर्ष और ना ही अब तक कोई कार्रवाई हुई. थक हार कर पंचायत प्रतिनिधियों ने परसुडीह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सरकारी जमीन को भू- माफियाओं के चंगुल से कब्जा मुक्त कराया जाए.
video
वहीं जानकारी देते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने बताया कि तीन वर्ष हो गए पंचायत भूमि आवंटित हुए अब तक उस पर किसी तरह का कोई भवन निर्माण का कार्य नहीं हुआ, और तो और भू- माफिया उस भूमि को अतिक्रमण कर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. अंततः सभी पंचायत प्रतिनिधि आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बाद भी अगर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो सभी राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे
बाइट
पलटन मुर्मू जिला अध्यक्ष (मुखिया संघ)