जमशेदपुर: कदमा में गुरुवार दोपहर भाजपा नेता गणेश महाली के करीबी भोलू कुम्हार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस मामले में आदित्यपुर के अपराधकर्मी विक्की नंदी का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों की माने तो विक्की नंदी पर तीन साल पहले आदित्यपुर के बेल्डीह छठ घाट पर बम से हमला किया गया था. इस मामले में भोलू ने ही बम की सप्लाई की थी. इसी को लेकर विक्की नंदी भोलू की हत्या की योजना बना रहा था. सूत्रों की माने तो भोलू की हत्या के साथ ही आदित्यपुर में गैंगवार की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
भोलू कुख्यात अपराधकर्मी कार्तिक मुंडा और सागर लोहार के लिए काम कर रहा था. यह जानकारी विक्की को लगी थी जिसके बाद उसने हत्या करवा दी. सूत्र बताते हैं कि भोलू को जेल में बंद सागर लोहार ने विक्की को रास्ते से हटाने की सुपारी दी थी. भोलू बीते शनिवार को ही आर्म्स एक्ट मामले में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है. इसकी भनक लगते ही विक्की भोलू को रास्ते4हटाने की फिराक में जुट गया था.
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि गुरुवार को भोलू की जिस वक्त हत्या हुई घटनास्थल के समीप खुद विक्की नंदी भी मौजूद था. बता दे कि कदमा बाजार के शराब दुकान के पास आदित्यपुर के राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू की हत्या कर दी गई. भोलू पर चापड़ से हमला किया गया. भोलू की हत्या के बाद आदित्यपुर में गैंगवार की संभावना बढ़ गई है. अंदारखने की माने तो विक्की ने भोलू को रास्ते से हटाने के लिए जमशेदपुर का लोकेशन इसलिए चुना ताकि उसे सरायकेला जेल जाना न पड़े. क्योंकि सागर लोहार, मोती विशोई, भट्टा लोहार और बबलू दास सरायकेला जेल में बंद हैं. इनसे नंदी की पुरानी रंजिश है और पूर्व में किसी न किसी रूप में विक्की नंदी पर इनके द्वारा हमला किया या कराया गया है. इनमें से बबलू दास को बेल मिल गयी है मगर वह बाहर नहीं आया है. ऐसे में यदि विक्की गिरफ्तार होता है तो उसे जमशेदपुर के घाघीडीह जेल भेजा जाएगा.