जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क़दमा स्थित डीबीएमएस हाई स्कूल मे बने बूथ संख्या 102 मे शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनकी पत्नी एवं उनके पुत्र भी साथ रहे. मंत्री ने आम मतदाताओं की तरह कतार मे लगकर अपनी बारी का इंतज़ार किया और अपनी बारी आने पर मतदान किया.
विज्ञापन
मतदान के बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण संभव है. साथ ही सभी से वोट करने की अपील भी की. आपको बता दें कि जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
विज्ञापन