जमशेदपुर (Charanjeet Singh) गुरुवार की सुबह उलीडीह थाना से सटे बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुए लूटकांड के आरोपियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक से बड़ी आसानी से भाग निकले. भागने के क्रम में एक अपराधी की हेलमेट सड़क पर गिर गयी, जबकि एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर भाग निकले.
इधर घटना के 8 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिला पुलिस कप्तान ने एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों को बेनकाब करने का टास्क दिया है. बताया जा रहा है, कि करीब 30 से 40 लाख की लूट हुई है. फिलहाल बैंक अधिकारी आंकलन में जुटे हैं. उधर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है.
फिल्मी अंदाज में दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर के उलीडीह बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड ने शूट आउट एट वडाला फिल्म के तर्ज पर घटना को अंजाम दिया है. जिस तरह अपराधी सीबीआई ऑफिसर बन कर बैंक में घुसे और पहले ग्राहकों को कब्जे में लिया उनके मोबाइल जबकि उसके बाद बंदूक की नोक पर कर्मचारियों से कैश रूम खुलवाया और बैग में नगदी और जेवरात भरकर आसानी से भाग निकले, उससे साफ जाहिर होता है, कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले अच्छी तरह से रेकी की है. जमशेदपुर के अपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार 40 साल बाद जमशेदपुर में इस अंदाज में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल जमशेदपुर एसएसपी का दावा है, कि अपराधी जल्द ही बेनकाब होंगे, मगर सवाल यह उठता है, कि अपराधियों ने इतनी हिम्मत कहां से जुटाई.
देखें cctv में कैद अपराधियों की गतिविधियां