जमशेदपुर/ Afroz Mallik मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहार में से एक ईद- उल- अजहा (बकरीद) कल यानी गुरुवार 29 जून को मनाया जाएगा. लौहनगरी जमशेदपुर में ईद उल अजहा को लेकर जिला प्रशासन ने जहां सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी की है. वहीं शहर के लागभग सभी ईदगाह एवं मस्जिद नमाजियों के लिए तैयार है.

गुरुवार की सुबह ईद- उल- अजहा की नमाज शहर के विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में अदा की जाएगी जिसको लेकर विशेष तैयारी की गई है ताकि नमाजियों को नमाज पढ़ने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
मखदुमपुर में पहली नमाज गुरुवार की सुबह 5:30 बजे अदा की जाएगी, जबकि दूसरी यानी ईद- उल- अजहा की नमाज सुबह 6: 30 बजे अदा की जाएगी. देखें जिले के मस्जिदों एवं ईदगाहों की सूची कब कहां और कितने बजे ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की जाएगी

Reporter for Industrial Area Adityapur