जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा अंतर्गत सोमाय झोपड़ी में शनिवार की रात काली पूजा के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला- खरसावां प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रासबिहारी मंडल शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसमें कमेटी के संरक्षक गोविंदा पति, संस्थापक छोटराय मुर्मू भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए रासबिहारी मंडल ने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारगी व प्रेम का संदेश देता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए मनोरंजन का मुख्य साधन है. पूजा कमेटी के संरक्षक गोविंद पति ने कहा कि काली पूजा कमेटी के संस्थापक छोटराय मुर्मू ने काली पूजा का प्रारंभ वर्ष 2002 मे किया था जो अभी तक पूजा होते आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
इस दौरान सोहन एंड डांस बूगी- बुगी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी, हिंदी, बांग्ला, उड़िया, संबलपुरी, संथाली आदि गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसमें देर रात तक ग्रामीण दर्शक झूमते रहे.
टीम के कलाकारों ने शैम्पू कोरा चूल…., कोंदे गेली गो…., दिलबर- दिलबर…., रशियन विदेशी लागछे गो…., आदि गानों पर आकर्षक और मनमोहक डांस से शमां बांध दिया. इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया.