जमशेदपुर (Rajesh Thakur) जमशेदपुर की सामाजिक संस्था मिशन जन कल्याण के तत्वधान में रविवार को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा के समीप से सैकड़ों की संख्या में एक आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर एक से निकलकर हुए लाल बिल्डिंग, टाटानगर स्टेशन रिजर्वेशन काउंटर होते हुए स्टेशन रोड टीओपी गोल चक्कर के समीप समाप्त हुई.
इस दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए जोरदार नारेबाजी भी करते रहे. इस दौरान उन्होंने अंकिता के हत्यारों को फांसी दो…. लड़कियों को सुरक्षा मिलनी चाहिए…. पुलिस प्रशासन हाय- हाय… अंकिता को इंसाफ दो जैसे नारे लगाए. उसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी लोगों ने एक सुर में अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रुपेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, राजकुमार शर्मा, संतोष शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, प्रभात सिंह चौहान, सुष्मिता गुहा, सुप्रिया गुहा, जोगिंदर शर्मा व अन्य मौजूद रहे.