जमशेदपुर Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना इलाके में मटका का संचालन चोरी-छिपे किया जा रहा था, जिसका पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है. रविवार की शाम पुलिस ने रामनगर में सूरज कालिंदी के घर के पीछे संचालित मटका अड्डे में छापामारी की है. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से मटका खेलने वाले दो लोगों को धर दबोचा. इनमें लाल बिल्डिंग नियर साईं मंदिर के पास का मनोज वर्मा और रामनगर का चंदन कुमार शामिल है, जबकि मटका खिलाने वाले कर्मचारी मौके से बच निकले. बताया जाता है कि यह मटका अड्डा इलाके के समाजसेवी रंजीत झा के भाई संजीव झा द्वारा संचालन किया जाता था और इसकी देखरेख छोटा रंजीत करता था.
पुलिस ने इस संबंध में बागबेड़ा थाना में अवर निरीक्षक संजीत कुमार के बयान पर बंगाल गैंबलिंग एक्ट और आईपीसी की धारा 420/34 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में संचालक छोटा रंजीत को भी अभियुक्त बनाया गया है, जबकि गिरफ्तार दोनों खिलाड़ियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि बागबेड़ा इलाके में मटका का कारोबार जोर शोर से चल रहा था. विगत वर्ष ट्रैफिक कॉलोनी के पास गैंगवार में गांजा कारोबारी बबलू सिंह उर्फ बबलू चौबे पर गोलियां कराई गई थी. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस द्वारा प्रतिद्वंदित गैंग के सारे अवैध धंधे बंद कर दिए गए थे, लेकिन हालिया दिनों चोरी छुपके राम नगर, गुदरी बाजार आदि इलाकों में मटका का संचालन किया जा रहा है, जिसकी भनक पुलिस को लगी थी और यह कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि इलाके में प्रतिद्वंदी गैंग द्वारा शराब का कारोबार भी धड़ल्ले से किया जा रहा है. बहरहाल मामले में सहायक अवर निरीक्षक शशि भूषण राय को अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है.