राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी जमशेदपुर में है. जहां सोमवार को उन्होंने जनजातीय सम्मेलन में हिस्सा लिया.
वहीं मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. महिलाएं भयभीत है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हर दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं हो रही है. जिस पर नकेल कसने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने राज्य सरकार पर कोरोना के नाम पर विकास की योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारने का आरोप लगाया. साथ ही केंद्र की योजना को भी सही तरीके से धरातल पर उतारने में राज्य सरकार को विफल बताया. एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नमाज के लिए विशेष कक्ष आवंटन किए जाने के मामले पर राज्य सरकार को घेरते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया, और हर स्तर पर संवैधानिक तरीके से विरोध जारी रखने की बात कही. वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने एक बार फिर से नए सिरे से संगठित होकर करते हुए आगामी चुनावों के लिए तैयार किए जाने की बात उन्होंने कही. पूर्व मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के ऐतिहासिक जुबिली पार्क को बंद किए जाने के मुद्दे पर कहा, जनहित के मुद्दे पर जन भावनाओं का कद्र करते हुए कोई भी निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर टाटा स्टील प्रबंधन से उन्होंने बात की है. जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है.
Exploring world