बालाजी गणपति विलास कदमा का 101 वां वार्षिक आमसभा शांति पूर्वक संपन्न हो गया. कदमा स्थित बालाजी गणपति विलास के सभागार में संपन्न हुए वार्षिक आमसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इससे पूर्व कमेटी के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ सभा का शुभारंभ किया. उसके बाद कोरोना महामारी के शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. जिसके बाद बी विजय कुमार ने 2018-19 के वार्षिक आमसभा का रिपोर्ट मौजूद सदस्यों को पढ़कर सुनाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. अध्यक्ष एम कनका राव ने 2019- 20 एवं 2020- 21 के दौरान संस्था द्वारा किए गए क्रियाकलापों की जानकारी मौजूद सदस्यों को दी. वहीं कोषाध्यक्ष पी गिरीश्वर राव ने वित्तीय वर्ष 2019- 20 और 2020- 21 का लेखा- जोखा पेश किया जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. अंकेक्षक एस कोटेश्वर राव ने रिपोर्ट पढ़कर सुनाया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इसके साथ ही 2021- 22 के लिए नई कमेटी की घोषणा कर दी गई जिसमें पुरानी कमेटी को ही बहाल रखा गया है. महासचिव ए गणपत राव ने अपने प्रतिवेदन में मिले दायित्वों के प्रति कमेटी का आभार प्रकट किया. अंत में टी अंजी राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Exploring world