जमशेदपुर (Charanjeet Singh)


आजादनगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद हाई स्कूल में सोमवार को शिक्षकों पर हुये हमले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार करके मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पहले सभी का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. गिरफ्तार लोगों में आजादनगर क्रॉस रोड नंबर 16 का मजीर अली, मजीर का बेटा शाहबाज आलम के अलावा इरफान आलम और एक नाबालिग शामिल है.
मालूम हो कि सोमवार को विवेकानंद हाई स्कूल में अभिभावकों को स्कूल के छात्रों ने ही खराब परिणाम आने का आरोप लगाते हुये स्कूल के शिक्षकों पर हमला बोल दिया था. घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी और किसी तरह से मामले को शांत करवाया था. पुलिस ने घटना के संबंध में आजादनगर थाने में एक मामला भी दर्ज किया है. पहले पुलिस मामला दर्ज करने से आनाकानी कर रही थी, लेकिन प्रिंसिपल निधी श्रीवास्तव के थाना पहुंचने व शिक्षकों के धरना देने के बाद वरीय अधिकारीयों के आदेश पर मामला दर्ज किया गया था.
