जमशेदपुर (Charanjeet Singh) के आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 16 स्थित आदर्श होम अपार्टमेंट से एक पल्सर बाइक संख्या जेएच05 बीडब्ल्यू-3273 की चोरी गत 11 जुलाई को हो गई थी. इस संबंध में भुक्तभोगी अख्तर ने अगले दिन आजादनगर थाना में एक मामला दर्ज कराया था, जिसमें ग्रीन वैली रोड नंबर 17 मकान नंबर 5 निवासी तौफीक उर्फ बाबू को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
मामला दर्ज होने के बाद तौफीक उर्फ बाबू एवं उसका जीजा अनवर अली उर्फ अमन भुक्तभोगी वादी की पत्नी के मोबाइल नंबर पर विभिन्न नंबरों से कॉल करके केस उठाने का दबाव बनाते हुए दो लाख रूपये रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी देकर भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई थी. इस संबंध में वादिनी रिजवान बानो के आवेदन के आधार पर आजादनगर थाना में तौफीक उर्फ बाबू और अनवर अली उर्फ अमन के विरुद्ध दूसरा मामला फिर दर्ज किया गया था. मामले की जांच करते हुए एसएसपी के आदेश पर डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी दल को सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मामले के दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला स्थित आश्रमपाड़ा रेल पंप हाउस के पास छिपे हुए हैं. जिसके बाद आजादनगर पुलिस की टीम ने उन्हें बंगाल से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए सभी मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं. छापामारी दल में आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर रजक, प्रदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामकुमार, हवलदार परमेश्वर राय व विशेष टीम के जवान शामिल थे.
विज्ञापन
विज्ञापन