जमशेदपुर: धतकीडीह में पिछले कुछ दिनों से झारखंड आइकॉन 2024 के लिए विभिन्न श्रेणियों में ऑडिशन चल रहे थे. कला क्षेत्र हेल्प फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग कैटेगरी में ऑडिशन हुए. इस आयोजन में आसनसोल, गम्हरिया, कदमा, सोनारी, आदित्यपुर, टेल्को, एग्रिको, भालुबासा और धतकीडीह जैसे विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
पहला ऑडिशन कदमा में आयोजित हुआ, जबकि दूसरा धतकीडीह कम्यूनिटी सेंटर में हुआ. फाइनल मुकाबला 29 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सिदगोड़ा में हुआ. इस पूरे आयोजन में गम्हरिया से आए छऊ नृत्य समूह का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. गम्हरिया छऊ नृत्य टीम ने मां दुर्गा के महिषासुर वध को अपने नृत्य में प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
इस प्रदर्शन में शिव, काली, शनिदेव, ब्रह्मा, विष्णु सहित सभी देवी- देवताओं का छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. टीम के कलाकारों ने महिषासुर जैसे शक्तिशाली राक्षस का मां दुर्गा द्वारा वध का जीवंत चित्रण किया, जिसमें दर्शकों ने गम्हरिया छऊ टीम की नृत्य कला की प्रशंसा की.
इस छऊ नृत्य दल के प्रमुख कलाकारों में नव कुमार करुआ, अजय, बबली, सुफल, विमल, विकास, जगन्नाथ, सुखलाल, प्रीतुल, रोहन, गौतम, एम, बासुदेव, समीर, गौतम, राहुल और फकीर शामि युगीनल थे.