जमशेदपुर: शुक्रवार देर शाम सोनारी सर्किट हाउस क्षेत्र में मकान तोड़ने के बाद लौटते समय जुस्को लैंड डिपार्टमेंट की टीम पर हमला हुआ है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सभी घायल होमगार्ड के जवान बताए जा रहे हैं सभी का इलाज टीएमएच में कराया गया है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि न्यू सर्किट हाउस एरिया के झाबरी बस्ती के लोगों ने टीम को सड़क पर चारों ओर से घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया. हमलावर दो- तीन लैब्राडोर कुत्ते भी साथ लाए थे. जिन्होंने जवानों पर हमला किया और काटा. किसी तरह टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस हमले में घायल चार होमगार्ड जवानों का इलाज टीएमएच में कराया गया.
इनका कराया गया ईलाज
घायल जवानों में पिंटू कुमार, रोहन कुमार, श्रवण कुमार और गुलशन कुमार भट्ट शामिल हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी तक सोनारी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. घटना की जानकारी मिलने पर लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी और होमगार्ड यूनियन के नेता टीएमएच पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.