जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर में इन दिनों लोगों से ठगी कर एटीएम कार्ड बदलने के बाद अवैध निकासी करने का मामला बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप एटीएम जा रहें हैं तो सावधान जरूर रहें. आपकी थोड़ी लापरवाही से ठग आपकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाल सकते हैं.
बुधवार को ही मानगो निवासी एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 95 हजार की निकासी कर ली गयी थी. अब जुगसलाई निवासी मनोज कुमार मिश्रा ठगी का शिकार हो गये हैं. अपराधियों ने मनोज कुमार मिश्रा का एटीएम कार्ड बदलकर बिष्टुपुर स्थित एक ज्वेलरी शॉप से एक लाख रुपये के गहनों की खरीददारी कर ली है. इस संबंध में मनोज ने जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनोज होमगार्ड का जवान है.
शिकायत में मनोज ने बताया है कि वह जुगसलाई काली मंदिर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के पास स्थित एटीएम में रुपए निकालने गया था. उसे 11 हजार रुपये निकालने थे. एटीएम में कार्ड डालने के बाद भी रुपये नहीं निकले. तभी बाहर खड़ा एक व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और कहा कि एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपया ही निकलेगा और कहा कि ट्रांजेक्शन को कैंसल करने के लिए पिन कोड डाले. इसी दौरान उसने पिन कोड देख लिया. उन्होंने दो बार 8 हजार और 3 हजार कर रुपये की निकासी की. इसी बीच उस व्यक्ति ने कार्ड बदल लिया. थोड़ी देर बाद उन्हें मैसेज आया कि एटीएम का इस्तेमाल कर एक लाख की खरीददारी की गयी है. इधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
विज्ञापन
विज्ञापन