जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे हत्याकांड में अखिलेश सिंह पर अलग से चल रहे मामले में घटना के अनुसंधानकर्ता साकची के तत्कालीन थाना प्रभारी भोला प्रसाद सिंह ने बुधवार को एडीजे चार राजेंद्र प्रसाद सिन्हा की अदालत में गवाही दी. भोला प्रसाद वर्तमान में रांची एसटीएफ में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.
उन्होंने बताया कि पुरक अनुसंधान करते हुये अखिलेश सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.
गवाही में भोला सिंह ने कहा कि 29 जून 2010 को वादी से संपर्क करने साकची बाजार पहुंचे थे और पूछताछ की थी. 20 जुलाई 2010 को स्मिता होटल पहुंचे थे. होटल मैनेजर श्रीनिवास राव उर्फ राजा से संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन नहीं हो सका.
आशीष डे की पत्नी डोलन डे से भी संपर्क का प्रयास किया गया था. 2 अगस्त 2010 को शौर्या होटल में अमलेश सिंह की ओर से दो व्यक्ति को ठहराने की सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि होटल ढाई-तीन साल पहले से ही बंद है. मालिक जवाहर विग से मिलकर रजिस्टर का अलवोकन करना चाहा, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. घटना के दो माह पहले तक सोनू और अन्नू स्मिता होटल में जाकर शराब पीते थे. उनका बिल 3 हजार रुपये आता था. ऐसा एक स्टॉफ ने बताया था. इस बात को केस डायरी में दर्ज नहीं किया था.