जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने आदिशक्ति की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्र के मौके पर अपने जमशेदपुर आवास पर सपरिवार पूजा एवं हवन किया. इसके साथ ही उन्होंने महावीरी पताका को अपने आवास पर लगाया.
श्री मुंडा ने सभी को चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. रामनवमी पूजा के पश्चात अर्जुन मुंडा ने अपने लोक सभा क्षेत्र खूंटी के खरसावां विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर निकल गए. इस दौरान अर्जुन मुंडा खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित रामनवमी जुलूस व बसंती दुर्गा पूजा में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को सरायकेला, सिंदरी, गोठानटांड, सीनी बाजार, मोहितपुर, सोहनडीह, कृष्णापुर व महुलपानी, खरसावां के बाजारसाही, पदमपुर, सुपायसाई, पदमपुर, गम्हरिया के टेंटोपोशी व दुगनी में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे. इन गांवों में आयोजित रामनवमी पूजा व जुलूस, हरिनाम संकीर्तन में शामिल होंगे. खरसावां व टेंटोपोशी गांव में आयोजित बासंती दुर्गा पूजा में अर्जुन मुंडा शामिल हो कर पूजा- अर्चना करेंगे.