जमशेदपुर/ Afroz Mallik निःसंतान दंपत्तियों के लिए किफायती एवं अत्याधुनिक तकनीक से आईवीएफ पद्धति से गर्भधारण की सुविधा अब जमशेदपुर में भी शुरू होने जा रही है. हालांकि शहर में ऐसे कई सेंटर हैं जहां आईवीएफ तकनीक से महिलाओं का गर्भधारण कराया जा रहा है. ऐसी ही एक संस्था अंकुरम आईवीएफ है, जिसका ब्रांच जमशेदपुर में शुरू होने जा रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
video
इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के डॉक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि अंकुरम का मुख्य उद्देश्य निःसंतान दंपत्तियों के घरों में भी बच्चे की किलकारी गूंजे. इसमे पैसे की बाध्यता न आए. उन्होंने बताया कि सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से यह संस्थान लेस है, यहां सभी तबके के निःसंतान दंपत्ति आकर सेवा ले सकते हैं.
बाइट
डॉ. सुबोध सिंह (अंकुरम आईवीएफ)
वहीं संस्थान की डॉ रूही श्रीवास्तव ने बताया कि आज कृत्रिम गर्भधारण को लेकर दुनिया काफी आगे निकल चुकी है. दो से तीन टेस्ट और दो से तीन महीने की प्रक्रिया से महिलाओं का गर्भधारण आसानी से कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंकुरम का मुख्य उद्देश्य हर महिला के कोख में बच्चा हो है. इसके लिए कम खर्च में यह सुविधा जमशेदपुर में शुरू किया जा रहा है. उन्होंने निःसंतान दंपत्तियों से एक बार संस्थान में जरूर आकर सलाह लेने की अपील की.
बाईट- डॉ. रूही श्रीवास्तव (अंकुरम आईवीएफ)